गुरूवार, 6 नोव्हेंबर 2025
  1. धर्म
  2. हिंदू
  3. आरती संग्रह
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 ऑक्टोबर 2025 (07:35 IST)

सिद्धिदात्री आरती- जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता

सिद्धिदात्री आरती- जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
Siddhidatri Aarti Jai Siddhidatri tu siddhi ki data lyrics 
Aarti Maa Siddhidatri
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता..।