गुरूवार, 7 ऑगस्ट 2025
  1. मराठी बातम्या
  2. आज-काल
  3. स्वातंत्र्य दिन
Written By
Last Updated : रविवार, 14 ऑगस्ट 2022 (14:16 IST)

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा Deshbhakti Song

Jahan dal dal par sone ki chidiya karti hai basera Deshbhakti Song Lyrics
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा, हे देशभक्तीचे गाणे सिकंदर ए- आझम या चित्रपटाचे आहे. या गाण्याचे संगीतकार हंसराज बहल असून गीतकार राजिंदर कृष्ण आहे. या गीताला मोहम्मद रफी यांनी आपल्या आवाजाने अजरामर केले आहे. 
 
 
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
 
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
 
जय भारती जय भारती
 
यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला ।
हरी हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला ।
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये ।
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये ।
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
 
अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले ।
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले ।
जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
 
जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये ।
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले ।
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,